लखनऊ, मई 22 -- धर्म छिपाकर केजीएमयू कर्मी से दोस्ती की पोल खुली तो गाली गलौज कर धमकी दी लखनऊ, संवाददाता चौक कोतवाली में केजीएमयू कर्मी ने चचेरी बहनों और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने युवती की फोटो वायरल करते हुए रिश्ता तुड़वाने का प्रयास किया। चचेरी बहनों के जरिए युवती की दोस्ती एक युवक से हुई थी। आरोपित ने धर्म छिपाया था। सच्चाई पता चलने पर युवती ने दोस्ती तोड़ दी थी। लखीमपुर निवासी युवती केजीएमयू में नौकरी करती है। पीड़िता का रिश्ता कुछ दिन पहले तय हुआ। यह जानकारी होने पर चचेरी बहन अन्नू और प्रियंका ने युवती की कई साल पहले खींची गई फोटो वायरल कर दी। पीड़िता के मुताबिक बड़ी बहनों के जरिए ही उसकी मुलाकात राठौर नाम के युवक से हुई थी, जिसका असली नाम मुस्ताक गाजी है। यह जानकरी होने पर युवती ने मुस्ताक से दूरी बना ली थी। मुल...