अलीगढ़, अगस्त 12 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पेयजल योजना में काम करने के दौरान शादीशुदा युवक एक किशोरी को फुसलाकर ले गया था। किशोरी को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। अब परिजन किशोरी की शादी करना चाहते हैं। इसकी भनक लगने पर आरोपी किशोरी की शादी न करने का दबाव बना रहा है। किशोरी के फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित के अनुसार संभल के थाना रजपुरा के गांव पनवाड़ी निवासी पुष्पेंद्र गांव में पेयजल योजना में काम करता था। एक जुलाई को अपनी पत्नी निशा, पप्पू और राधा देवी के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटी को फुसलाकर ले गया। मुख्य आरोपित के खिलाफ पुलिस ने केवल शांतिभंग में कार्रवाई कर मामला रफा-दफा कर दिया। पीड़ित ने कहा कि जब उसने बेटी की...