बरेली, दिसम्बर 28 -- रिश्ता तय होने के बाद प्रेमी ने दहेज की खातिर शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने उसकी दुकान पर जाकर जहर खा लिया। परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती के प्रेम संबंध इज्जतनगर के बिहार कला निवासी युवक से थे। उनके परिवार वालों ने निकाह को मंजूरी दे दी और इसकी तारीख तय करने के लिए बातचीत शुरू हो गई, मगर इसी बीच प्रेमी ने दहेज में कीमती वस्तुओं की मांग शुरू कर दी और मांग पूरी न होने पर निकाह से इनकार कर दिया। इससे आहत युवती शनिवार को प्रेमी के कुतुबखाना स्थित जनरल स्टोर पर पहुंची और जहरीला पदार्थ पी लिया। इससे वहां खलबली मच गई। सूचना पर युवती के परिवार वाले पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी ह...