शामली, नवम्बर 24 -- रिश्ता तय होने के बाद बिना वजह संबंध तोड़ने और लड़की पक्ष को दिए गए 51 हजार रुपए व अन्य सामान वापस न करने के आरोप में पीड़ित लड़के के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गांव हाथी करोदा निवासी जहूर पुत्र इस्लाम ने कांधला पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने बेटे सलमान का रिश्ता इदरीश निवासी मुस्तफाबाद कांधला देहात की बेटी से तय किया था। रिश्ता पक्का होने पर लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को 51 हजार रुपए नकद और कुछ अन्य सामान भी दिया था। जहूर का आरोप है कि अब इदरीश ने अचानक रिश्ता तोड़ दिया और जब पैसे व सामान वापस मांगे गए तो साफ मना कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि इससे होने वाले आर्थिक नुकसान के साथ-साथ सामाजिक अपमान का भी सामना करना पड़ रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मा...