बरेली, जुलाई 16 -- युवती और उसके परिवार द्वारा शादी से इनकार करने पर सीबीगंज स्थित मदरसा में रहकर आलिम की पढ़ाई कर रहे बिहार के छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम में उसकी मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। बिहार में जिला कटिहार के थाना आजमनगर ग्राम जजैला का 22 वर्षीय छात्र मोहम्मद ओवैस सीबीगंज के मथुरापुर स्थित सेंटर ऑफ इस्लामिक स्टडीज के मदरसा जामियातुर्रजा से आलिम की पढ़ाई कर रहा था। वह मदरसा परिसर में ही स्थित हॉस्टल के कमरा नंबर 87 में रहता था। मदरसा में रोजाना सुबह साढ़े छह बजे से पढ़ाई शुरू हो जाती है लेकिन तबीयत खराब होने की बात कहकर मंगलवार को ओवैस पढ़ने नहीं गया। सुबह दस बजे लंच होने के बाद छात्र जब हॉस्टल के कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। छात्रों ...