बुलंदशहर, मई 3 -- कोतवाली क्षेत्र की एक पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पिता सतवीर शर्मा ने उसकी शादी रनैहरा निवासी गौरव से तय हुई थी। लेकिन कुंडली में नाड़ी दोष निकलने के कारण रिश्ता वहां से नहीं हो सका था। इसके बाद युवती का रिश्ता एक अन्य युवक से तय हो गया। इस पर युवती ने आरोप लगाया कि गौरव ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए हैं तथा वह इन्हें उसके होने वाले ससुराल वालों को भेजने की धमकी दे रहा है तथा साथ ही कह रहा है कि या तो वह उससे शादी करे नहीं तो वह उसके परिवार और होने वाले पति को जान से मार देगा। पीड़िता ने डायल 112 पर कॉल की और थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी आरोपी पर इसका कोई असर नहीं हुआ। युवती व उसका परिवार इस घटना से डरकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे। पीड़िता ने शिकायती प्रार्थना ...