मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे पर शनिवार को एक युवती ने शोहदे की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पिछले कई दिनों से वह युवती का पीछा कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। देर शाम युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सरधना क्षेत्र निवासी युवती का रिश्ता करीब दो वर्ष पहले मुरादनगर निवासी शिवा से तय हुआ। शादी की तैयारियां होने लगी। इसी बीच शिवा के चाल चलन को लेकर युवती के परिवार को शिकायत मिली। उन्होंने छानबीन कर रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि रिश्ता टूटने के बाद शिवा युवती को परेशान करने लगा। कभी मैसेज भेजकर उसे मिलने के लिए बुलाता तो कभी जॉब पर आते जाते पीछा करता। शनिवार को युवती कंकरखेड़ा में जॉब पर आई तो आरोपी आफिस के बाहर खड़ा हो गया। युवती ने फोन पर परिवार से शिकायत की और वह...