नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- पति-पत्नी का रिश्ता हो या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का, इस रिश्ते में थोड़ी बहुत नोक-झोंक तो होती ही रहती है। कभी किसी बात पर नाराजगी, तो कभी किसी छोटी सी गलती पर झगड़ा, ये सब इस खूबसूरत रिश्ते का हिस्सा हैं। लेकिन जब ये झगड़े बार-बार और बिना वजह होने लगते हैं, तब रिश्ता भारी लगने लगता है। असल में, इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे को समझें, खुलकर बात करें और एक-दूसरे के भावनाओं की इज्जत करें। अगर आप कुछ छोटी लेकिन अहम बातों को समझ लेंगे, तो ना सिर्फ झगड़े कम होंगे बल्कि रिश्ता और भी गहरा और प्यारा बनेगा। चलिए जानते हैं ये बातें कौन सी हैं।बातों को मन में दबाना छोड़ें पति-पत्नी या लव कपल के रिश्ते में सबसे बड़ी गलती तब होती है जब लोग अपनी बात मन में ही दबाकर रखते हैं। शुरू में तो...