मुरादाबाद, जून 20 -- रिश्ता खत्म करने को लेकर शुक्रवार दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। नगर पंचायत के मोहल्ला मनिहारान निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद निजाम का मोहल्ले के ही अरशद और नासिर से रिश्ता करने को लेकर मारपीट हो गई,जिसमें मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद निजाम और नासिर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...