रुडकी, जुलाई 2 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा बेटी का रिश्ता तय किए जाने वाले परिवार पर लड़के की नौकरी तथा शैक्षिक योग्यता छिपाते हुए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में बुधवार को तहरीर देकर बताया कि उसने दूसरे थाना क्षेत्र के गांव में अपनी बेटी की शादी के लिए एक लड़के से रिश्ता तय किया था। विवाह की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी दो दिन पूर्व बरात आनी थी। बेटी के पिता का आरोप है कि जिस लड़के के साथ अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था उसके परिवार वालों द्वारा लड़के को सरकारी अध्यापक होना बताया गया था। दो दिन पूर्व सूत्रों से पता चला कि लड़का सरकारी स्कूल में अध्यापक नहीं है वह किसी स्कूल में संविदा पर कार्यरत है। लड़के तथा ...