लखनऊ, अगस्त 24 -- गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-सात रिशिता मैनहट्टन अपार्टमेंट के आवंटियों ने रविवार को बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। रिशिता मैनहट्टन अपार्टमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय व महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिल्डर यहां के निवासियों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। बिल्डर ने फ्लैट के आवंटन के समय जो वादा किया था उनको पूरा करना होगा। नहीं तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। डा. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सुविधाओं की नहीं, बल्कि हमारे सम्मान और अधिकारों की है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, यह आंदोलन जारी रहेगा। सोसाइटी के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आंदोलन व्यवस्था को जगाने का प्रयास है। हम अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा पैसा किस ...