मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। यू-ट्यूब चैनलों की रिव्यू रेटिंग पर हर दिन घर बैठे दो हजार की कमाई का झांसा देकर साइबर शातिरों ने 4.97 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसको लेकर ठगी के शिकार करजा थाना के बथना राम निवासी राधेकृष्ण ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि ठगी के रुपये यूपीआई के सात आईडी पर लिए गए। साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है। राधेकृष्ण ने पुलिस को बताया है कि बीते चार जून को व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए उससे साइबर शातिरों ने संपर्क किया। मैसेज करने वाली ने अपना नाम प्रिया कुलकर्णी बताया। उसने कहा कि विभिन्न चैनलों का रिव्यू रेटिंग करना है। इससे हर दिन दो हजार रुपये तक की कमाई होगी। कुछ चैनलों के रेटिंग पर राधेगृष्ण को शुरुआत ...