हरदोई, जून 16 -- बिलग्राम (हरदोई)। बिलग्राम में रविवार की शाम पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाते समय पंप कर्मी और एक परिवार में विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने पर्स में रखी पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर पंप कर्मी को धमकाकर चली गई। इस घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने पीड़ित की तरह पर रिपोर्ट दर्ज कर महिला समेत उसकी मां और पिता को हिरासत में लिया है। पसनेर के पास रविवार देर शाम एक पेट्रोल पंप पर कार में सीएनजी भरवाने के लिए ड्राइवर पहुंचा। सेफ्टी को देखते हुए पंप कर्मी रजनीश ने कार में बैठी दो महिलाओं और एक पुरुष को उतर जाने के लिए कहा। इसी बात पर इन लोगों ने रजनीश से कहा सुनी शुरू कर दी। आरोप है कि शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिजया...