लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता सूची के रिवीजन की जरूरत बताई है। साथ ही बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट के रिवीजन पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया को लेकर सवाल भी उठाए हैं। केशव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मतदाता सूची के रिवीजन से इंडी गठबंधन की डिवीजन की रणनीति चरमरा गई है। इसलिए उनका शोर मचाना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि इसके बल पर ही कांग्रेस और उसके पिछलग्गू मसलन सपा व राजद जैसे दल अभी तक अपनी राजनीति चमकाते रहे हैं। इसलिए रिवीजन का नेक कार्य केवल बिहार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अति शीघ्र करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...