सीतामढ़ी, अप्रैल 18 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के प्रारंभिक स्कूलों में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा पास कर अगली कक्षा में गए बच्चों को नई किताब मिलने तक पिछली कक्षा का रिविजन में कोताही बरती जा रही है। बच्चों के रिविजन में निर्धारित रुटीन के अनुसार वर्ग का संचालन में कतिपय शिक्षकों द्वारा मनमर्जी की जा रही है। ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डीईओ सुभाष कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऐसे देखा जा रहा है कि विभागीय आदेश का शतप्रतिशत पालन में कोताही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के क्रम में बथनाहा के मवि सिंगरहिया व प्रावि धरमपुर में बच्चों को पिछली कक्षा में हुए पढ़ाई का पुरानी किताबों से रिविजन ठीक से रुटीन के अनुसार नहीं किया जा रहा था। इसको लेकर संबंधित शिक्षकों ...