छपरा, मई 23 -- छपरा, हमारे संवाददाता। रिविलगंज में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। जानकारी के अनुसार, रिविलगंज थाना को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो के सत्यापन के बाद फोटो में दिख रहे युवक की पहचान दिनेश तिवारी, पिता-शंभू नारायण तिवारी, जिगना तिवारी टोला, थाना-रिविलगंज के रूप में की गयी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक नाली बंदूक को बरामद कर लिया । इस संबंध में फोटो में दिख रहे युवक व राइफल लाइसेंसधारी के विरूद्ध रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। टीम में थानाध्यक्ष सुभाष पासवान व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने दी। - शादीशुदा महिला का अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने वाला ...