छपरा, मई 4 -- महिलाओं को स्तन में हो सकता है फाइलेरिया विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए ग्रेडिंग की गई छपरा, हमारे संवाददाता। फाइलेरिया जैसी उपेक्षित उष्णकटिबंधीय बीमारी से पीड़ित मरीजों के जीवन को सहज और सम्मानजनक बनाने की दिशा में रिविलगंज प्रखंड में एक सराहनीय पहल की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन में रोगी हितधारक मंच के सहयोग से 5 फाइलेरिया मरीजों का विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए ग्रेडिंग शारीरिक मूल्यांकन किया गया। इस पहल का उद्देश्य है कि फाइलेरिया से दीर्घकालिक रूप से प्रभावित मरीजों को सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा लाभ का पूरा हक मिल सके, जिसके लिए विकलांगता प्रमाण पत्र आवश्यक होता है। सिताब दियारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 25 हाथीपांव के मरीजों के बीच एमएमडी...