छपरा, जुलाई 4 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार रिविलगंज में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की अहम बैठक प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बीससूत्री के गठन के बाद सदस्यों और पदाधिकारियों के बीच विभिन्न एजेंडों पर समीक्षा,चर्चा व बहस की गई। स्थानीय सांसद प्रतिनिधि ई, सतेंद्र सिंह ने बैठक में सात निश्चय, बिजली, स्वास्थ्य, मनरेगा,जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना,पीएचईडी,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,पोषाहार वितरण, राजस्व,आरटीपीएस, कृषि,शिक्षा,श्रम, सिंचाई,जल नल,जीविका व अन्यान्य एजेंडों क्रमवार संबंधित अधिकारीयों से जानकारी व प्रगति रिपोर्ट लिये। छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि 20 सूत्री का बहुत बड़ा कार्य है। सरकार ने बहुत दिनों के बाद इसका गठन किया है। इस...