छपरा, जुलाई 15 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के सरयू नदी के रघुवर दास घाट पर मंगलवार को डूबने से किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मिर्चईया टोला मोहल्ले के रहने वाले सरफुद्दीन के 14 वर्षीय पुत्र रियाजु व उसी मोहल्ले के रहने वाले जैनुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार बताये गये हैं। दोनों रिविलगंज बाजार स्थित अपने-अपने मामा के घर पर बचपन से ही रहते थे। मालूम हो कि तीन-चार बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे तभी उसमें से एक छोटा बच्चा डूबने लगा। किसी ने कहा कि बच्चे डूब रहे हैं। इस पर बब्लू ने जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी । एक किशोर को तो उसने बचा लिया लेकिन खुद अपने आप को नहीं बचा पाया और उसकी मौत हो गई। मोहल्ले के लोग नदी से दोनों को निकालकर रिविलगंज सामुदायिक ...