छपरा, फरवरी 22 -- छपरा, हमारे संवाददाता। रिवीलगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित केसी कॉलेज के समीप शनिवार की संध्या मैट्रिक परीक्षार्थी को चाकू मार कर घायल कर दिया गया। घायल छात्र जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर तार के रहने वाला फरान अली बताया जाता है। उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मैट्रिक परीक्षार्थी परीक्षा देकर जैसे ही बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठा कि तभी कुछ युवक आकर उसका मोबाईल छीनने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर सभी फरार हो गये। उसके साथियो ने बताया कि एक दिन पहले भी विवाद हुआ था लेकिन आज चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...