छपरा, सितम्बर 24 -- जनप्रतिनिधियों ने विभागीय कर्मियों पर लगाया आरोप प्रखंड प्रमुख ने जनता की समस्याओं के निदान का दिलाया भरोसा छपरा, नगर प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार, रिविलगंज में बुधवार को प्रमुख डॉ राहुल राज की अध्यक्षता में बीबीसी की बैठक हुई।बीडीओ रीतेश कुमार सिंह,सीओ कौशल कुमार एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के समक्ष सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, मनरेगा,जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, राजस्व, नल जल, कृषि,लोहिया स्वच्छ अभियान, शौचालय, जीविका, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, आंगनबाड़ी, वोटरलिस्ट नाम सुधार सहित अन्यान्य मुद्दों पर बहस पूर्ण चर्चा की गयी। चर्चा के बाद कुछ समस्याओं का निराकरण किया गया। कुछ जनप्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि व...