छपरा, अक्टूबर 8 -- 500 जवान व 2 सौ पदाधिकारी रहे तैनात थाना में बने कंट्रोल रूम में रिजर्व में रखी गयी थी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की एक कंपनी बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी जुलूस अवधि तक छपरा, हमारे संवाददाता।. रिविलगंज नगर में प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम इस वर्ष पूरी तरह शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित रहा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की थी। सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष खुद मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, जिले के कई वरीय पदाधिकारी भी जुलूस के साथ मौजूद रहे। हर एक 9 अखाड़े के साथ पुलिस पदाधिकारी लगाए गए थे और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के...