छपरा, मई 31 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। रिविलगंज प्रखण्ड 20 सूत्री कार्यालय का उदघाटन शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय में 20 सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई। कार्यालय का छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायन यादव ,सांसद प्रतिनिधि ई सतेंद्र सिंह, शेखर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह,रामदयाल शर्मा, रमेश प्रसाद, प्रचार्य अरुण सिंह , जदयू जिला डॉ विशाल सिंह राठौर,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रितेश सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घटान के बाद प्रखण्ड परिषद में एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें छपरा विधायक ने कहा कि सरकार ने 20 सूत्री कार्ययवन समिति का गठन कर अच्छी पहल किया है। इससे सरकार के कार्य को पारदर्शिता के होगी। सरकार को योजनाओं को सही से धरालत पर उतारने का कार्य होगी। एमएलसी डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि रि...