छपरा, मई 2 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिला वैश्य महासभा छपरा एवं सारण जिला व्यावसायिक संघ छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह शुक्रवार को रिविलगंज पहुंचे। सड़क के किनारे के दुकानदारों एवं मकान मालिकों के मकान, दुकान, छज्जा, बालकनी आदि को अतिक्रमण के नाम पर बर्बरतापूर्वक प्रशासन द्वारा बिना जमीन की सही तरीके से मापी कराए एकाएक तोड़ देने के खिलाफ घोर आपत्ति जताई है। पीड़ित, मर्माहत एवं आर्थिक क्षति के शिकार दुकानदारों की व्यथा सुनी। व्यथित व्यवसायियों ने प्रशासन के विरुद्ध आवाज़ उठाई तथा यह निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारी, जिला आरक्षी अधीक्षक, उप महानिरीक्षक आदि पदाधिकारियों से न्याय की गुहार की जाएगी। बैठक में रामनारायण साह, प्रदीप कुमार, शिवकुमार ब्याहुत, अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक, ओम प्रकाश प्रसाद, धनंजय प्रसाद, संदीप कुमार, राजू कुमार, मुन्...