छपरा, अगस्त 1 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर एक करोड़ रुपये मूल्य का गांजा व आभूषण जब्त किया गया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया । यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि नशा मुक्त सारण के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुप्त सूचना मिली कि गोदना मठिया के रहने वाले रविंद्र गिरि अपनी दुकान व घर पर गांजा की बिक्री व सप्लाई कर रहे हैं। एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और टीम ने छापेमारी कर रामेंद्र उर्फ रविंद्र गिरि के घर व दुकान से 1 क्विंटल 29 किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत करीब 65 लाख से अधिक बताई जाती है। गिरफ्तार अभियुक्त से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताय...