छपरा, जून 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।जिला मुख्यालय से सटे राम जानकी मठ हाथी दास की मठिया अजायबगंज के पास में अखंड अष्टयाम के लिए निकाली गई कलश यात्रा में श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ थी। हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष कलशयात्रा में शामिल हुए । जगह-जगह लोगों ने शरबत और जल पिलाकर कलश यात्रा का स्वागत किया गया।पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। लोग बताते हैं कि हाथी दास की जिंदा समाधि स्थल पर परिक्रमा करने से हर मनोकामना होती है। अति प्राचीन राम जानकी मंदिर के अंदर भी गंगा दास जी का समाधि स्थल है। पूरा मठ मंदिर परिसर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। किसी समय में यह मठ सारण क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों का केंद्र हुआ करता था । आज यहां की स्थिति दयनीय है । वर्तमान समय में महंत बजरंगदास प्रभु की सेवा में लगे हुए इन्होंने एक पंच...