मऊ, दिसम्बर 7 -- मधुबन। पिछले दिनों दुबारी में एक किसान की फसल जुताई और रिवाल्वर सटाकर धमकी देने के मामले में पुलिस ने शनिवार की देर शाम एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया है कि विपक्षी राजबब्बर चौहान ने उनकी सरसों की फसल को विगत पांच दिसंबर को ट्रैक्टर से जुतवा दिया। मना करने पर उनके पुत्र धनंजय सिंह को लाइसेंसी रिवॉल्वर सीने पर सटाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित के आरोप के आधार पर राजबब्बर चौहान के खिलाफ कई गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...