गोरखपुर, जनवरी 22 -- महुआपार, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के टाड़ा गांव में रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टाड़ा गांव निवासी संजीव तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 9 जनवरी को गांव के ही रमेंद्र, महेंद्र, रामनाथ, अज्जू, शुभम और घुरेंद्र सहित कुछ अज्ञात लोग उनके मकान पर पहुंचे और मकान के जंगले, खिड़की, रोशनदान व पोर्च के रास्ते को स्थायी रूप से बंद करने का प्रयास करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान रमेंद्र ने जंगले के अंदर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर डालकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार ...