हाथरस, जून 16 -- हाथरस। डीएम के ड्राइवर के घर से रिवाल्वर चोरी हुई। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। पुत्रवधू के भाई पर शक होने की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन इसके बाद भी पुलिस पर रिवाल्वर चोरी के मामले में एफआर लगाए जाने का आरोप है। राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनके घर से वर्ष 2023 में उनकी रिवाल्वर चोरी हुई थी। बाद में पता चला कि रिवाल्वर को पुत्रवधू ने अपने भाई को निकाल कर दे दिया था। इस मामले में रिवाल्वर चोरी का मुकदमा भी कोतवाली हाथरस गेट में दर्ज कराया गया। आरोप है कि पुलिस को क्लू भी दिया गया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय रिवाल्वर चोरी के मामले में एफआर लगा दी। जबकि हमने शक के आधार पर नाम भी बताया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...