बक्सर, जनवरी 27 -- कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एनएच पर टेढ़की पुल के समीप से हुई गिरफ्तारी शिकार के इंतजार में थे दोनों युवक, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस स्पेलेंडर बाइक, मोबाइल और सिक्सर देसी रिवाल्वर बरामद, भेजे गए जेल डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल के समीप छापेमारी कर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी सिक्सर रिवाल्वर बरामद किया है। पुलिस को संभावना है कि दोनों किसी शिकार के इंतजार में थे। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। डुमरांव पुलिस गिरफ्तार युवकों के आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाल रही है। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को सोमवार को जेल भेज दिया है। डुमरांव पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पेलेंडर बाइक सवार दो युवक एनएच 120 के समीप टेढ़की नहर पुल के सम...