देवघर, अक्टूबर 6 -- सारवां। थाना अंतर्गत मणिगढ़ी चौक पर रिवाल्वर के बट से मारकर घायल करने तथा 50 हजार नकदी समेत चांदी की चेन छिनतई कर लिये जाने को लेकर झिकटी गांव निवासी चालक उमेश यादव पिता जयदेव यादव के द्वारा थाना में कांड दर्ज कराया गया है। जिसमें इंजरवाटांड़ निवासी निवासी भोला हाजरा व जोगियाटिकुर निवासी तुलसी हाजरा सहित अन्य 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। जिक्र किया गया है कि 3 अक्टूबर को वह गिट्टी खरीदने का पैसा लेकर ऑटो से अपना गांव हाइवा के पास जा रहा था। मणिगढ़ी मोड़ के समीप जैसे उतरा वहां पहले से घात लगाकर बैठा अभियुक्त द्वारा मारपीट करते हुए रिवाल्वर के बट से मारकर घायल कर दिया। भोला हाजरा सहित अन्य द्वारा मिलकर रिवाल्वर तानकर पॉकेट में रखा 50 हजार नकदी समेत चांदी का चेन जबरन छीन लिया। कांड दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही ह...