गाज़ियाबाद, फरवरी 20 -- ट्रांस हिंडन। क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का झांसा दे जालसाजों ने एक व्यक्ति से सवा तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाना साहिबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है। करहेड़ा गांव निवासी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि करीब दो माह पहले उन्हें अनजान नंबर से फोन आया था। कॉल करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक से बताया और कहा कि उनके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वॉइंट एक्सपायर हो जाएंगे। साथ ही रिवार्ड प्वॉइंट रिडीम करने पर आकर्षक ऑफर भी बताए। अरुण उसके झांसे में आ गए और जालसाज के भेजे लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उनका फोन हैक हो गया और दो क्रेडिट कार्डों से लगभग सवा तीन लाख रुपये की ट्रांजैक्शन कर लीं। मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला तो उन्होंने तुरंत फोन काटा और पुलिस को सूचना दी। साइबर सेल की ज...