लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाताद अदीरा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव रिवायत के दूसरे दिन कला, संस्कृति और सामाजिक चेतना से सराबोर नजर आया। संगीत नाटक अकादमी में हो रहे फेस्टिवल में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े सम्मान समारोह ने दर्शकों का मन मोह लिया। दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण किड्स डांस कंपटीशन रहा, जिसमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से खूब तालियाँ बटोरीं। प्रतियोगिता में यशी श्रीवास्तव ने प्रथम पुरस्कार, दृशिका नायर ने द्वितीय पुरस्कार और अंशी बाजपेई ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन शालिनी सिंधी और स्वाति सक्सेना ने किया। इस मौके पर रिशु खुराना और रेखा कुमार के अलावा समाज के जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य कर रही 34 सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) को भी सम्मान...