धनबाद, जुलाई 16 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सामाजिक संस्था रिवाज की ओर से धनसार स्थित सिद्धिविनायक होटल में दो दिवसीय सावन मेला की शुरुआत बुधवार से होगी। जानकारी देते हुए संस्था की अंबिका गोयल ने बताया कि 16 और 17 को रिवाज का फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन का आयोजन हो रहा है, जिसके केंद्र में हरियाली तीज और राखी का त्योहार है। बताया कि देश भर से कुल 55 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। रायपुर, रांची, गिरिडीह, बोकारो, कोलकाता सहित अन्य क्षेत्र से स्टॉल लगाने के लिए लोग पहुंच चुके हैं। बुधवार को दिन के 11 बजे से फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का उद्घाटन होगा। लोग विशेष कर महिलाएं डिजाइनर कपड़े, लेटेस्ट फैशन की ज्वेलरी, बच्चों के डिजाइनर कपड़े, होम डेकोरेशन आइटम, राखी और भगवान के पोशाक की खरीदारी कर सकेंगी। बताया कि मेले में खरीदारी के साथ-साथ सावन का झूला...