सीवान, मार्च 3 -- विश्व श्रवण दिवस विशेष एनएचएम 2023 की रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रत्येक एक हजार में हर चौथा बच्चा श्रवण दोष से है ग्रसित बच्चे के जन्म से पहले, जन्म के बाद व अभिभावकों के जागरूकता से इस दोष की पहचान की जा सकती है फोटो-34 कैप्शन-मॉडल अस्पताल स्थित ओपीडी के ईएनटी विभाग में मरीजों का इलाज करती डॉ. पारूल उपाध्याय। सीवान, निज प्रतिनिधि। बच्चों से लेकर वयस्कों में होने वाले श्रवण दोष को दूर करने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में विश्व श्रवण दिवस दिवस मनाया गया। सिविल सर्जन की मौजूदगी में अस्पताल आने वाले मरीजों को इस तरह के दोष को लेकर इलाज के साथ ही साथ जागरूक भी किया गया। बताया गया कि अन्य दोषों की तुलना में श्रवण दोष काफी प्रभावी है और इसके कारण बच्चों का मानसिक विकास अवरूद्ध हो सकता है। श्रवण दोष के मामले बढ़ने को लेकर विश...