बिहारशरीफ, दिसम्बर 7 -- एकंगरसराय में विधायक ने कार्यकर्ताओं का किया सम्मान एकंगरसराय व इस्लामपुर में डिग्री कॉलेज की स्थापना को देंगे प्राथमिकता फोटो : एकंगरसराय एनडीए-एकंगरसराय में रविवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह में विधायक रुहेल रंजन व अन्य। एकंगरसराय, निज संवाददाता। शहर के कोल्ड स्टोरेज में रविवार को एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। विधायक रुहेल रंजन ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के इस समर्थन के लिए जीवनभर उनके आभारी रहेंगे। इस्लामपुर और एकंगरसराय में डिग्री कॉलेज की स्थापना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कार्यक्रम में भारी संख्या में एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों को मजबूती द...