बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- बिहारशरीफ। नालंदा में बिहार बंद असरदार रहा। जिले की लगभग सभी सड़कों पर दोपहर तक यातायात बाधित रहा। एनएच-20 पर पिचासा मोड़, हरनौत व गिरियक में करीब चार घंटे जाम रहा। इसी तरह, एनएच-33 पर बिहारशरीफ के नकटपुरा, अस्थावां के सोइबा व बेनार मोड़, परवलपुर व एकंगरसराय में जाम लगाया गया। एसएच 78 पर रहुई, बिन्द व सरमेरा में जाम लगाया गया। चंडी व नगरनौसा में जाम के कारण एनएच-431 पर भी गाड़ियां नहीं के बराबर चलीं। इसके अलावा सभी प्रखंडों में ग्रामीण सड़कों पर भी जाम लगाया गया। नालंदा में ट्रेन रोकने की सूचना नहीं है। ट्रेने कुछ बिलंव से चली। कहीं से भी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने की सूचना नहीं है। हालांकि, पुलिस-प्रशासन बंद को लेकर अलर्ट मोड़ में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...