रांची, नवम्बर 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस बोर्डिंग स्कूल परिसर में रविवार को रिवाइवल रेन प्रार्थना सभा में देहरादून से आए मुख्य वक्ता पास्टर अनिल सिंह ने लोगों को संबोधित किया। कहा- अंत के दिनों में परमेश्वर आशीषों की बारिश सब पर डालेंगे। गुजरात से आए मसीही आराधक ब्रदर इमानुएल गुल्लर ने मसीही गीतों से लोगों की आराधना में अगुवाई की, जबकि ब्रदर अजीत रोशन ने मसीही सादरी गीतों से सभी का मन मोह लिया। बहन अर्चना लकड़ा ने मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाली। स्कूल के निदेशक एम. प्रियरशन एक्का, प्राचार्य डॉ. सुफल एक्का, उपप्राचार्य प्रियंका विश्वास के साथ-साथ कुंदन और सिस्टर सीमा का अहम योगदान रहा। मौके पर बिशप काउंसिल के अतिरिक्त पास्टर आशीष टोप्पो, पास्टर चंदन तिर्की, पास्टर फागु महतो, पास्टर कमल महतो, पास्टर नेहा एक्का, और प...