मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, रणजीत ठाकुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मुंगेर जिले को दो पिंक बसों की सौगात मिल गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी), मुंगेर द्वारा संचालित इन बसों को खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। दोनों बसें सीएनजी से चलेंगी, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही निगम द्वारा विभिन्न मार्गों का किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। मुंगेर-बरियारपुर का किराया 27 रुपये, मुंगेर-नौवागढ़ी का किराया 18 रुपये तथा मुंगेर-जमालपुर जाने वाली महिला यात्रियों को 18 रुपये किराया देना होगा। वहीं, मुंगेर-सफियाबाद का किराया 9 रुपया निर्धारित किया गया है। अधिकारियों के अनुसार किराया निर्धारण का उद्देश्य महिलाओं को किफायती और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराना...