मुंगेर, नवम्बर 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को नगर के झील पथ स्थित बंगाली टोला के समीप घर के बाहर बने कंक्रीट की नहर पार करने के दौरान उसमें गिरने से एक ढाई वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी, जबकि बच्ची को गोद में लिये उसके दादा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंक्रीट की नहर को सीमेंट के पोल के सहारे वहां के लोग अस्थाई तरीके से पार करते हैं। जानकारी के अनुसार झील पथ स्थित बंगाली टोला निवासी 65 वर्षीय विमल सिंह अपनी पोती ढाई वर्षीय पोती तन्नू सिंह को अपनी गोद में लेकर अस्थायी पोल के सहारे नहर पार कर रहे थे। इसी दौरान नहर पार करते समय उनकी लुंगी सीमेंट के पोल में फंस गयी और वे बच्ची को लेकर कंक्रीट की नहर में जा गिरे। बच्ची का सिर नहर की दीवार से जा टकरा गयी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। वृद्ध विमल सिंह भी गिर...