मुंगेर, जून 6 -- मुंगेर,एक संवाददाता। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के मुंगेर जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन आज माधव निलियम (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यालय), गार्डन बाजार, मुंगेर में आयोजित एक बैठक में किया गया। यह बैठक दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ हुई, जिसकी अध्यक्षता विभाग कार्यालय प्रमुख रतन कुमार गुप्ता ने की। बैठक में सर्वसम्मति से अधिवक्ता परिषद की मुंगेर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ज्योति कुमार को अध्यक्ष एवं प्रवीण कुमार सिंह को महासचिव चुना गया। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार, रेणु कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह तथा विनय कुमार पाल को मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों में धन्नामल, विजय शंकर सिंह, मृदुला कश्यप, मनोज कुमार सिंह और प्रियंका कुमारी को मंत्री, रामगुलाम मिश्रा को कोषाध्यक्ष तथा नवीन कु...