बिहारशरीफ, अक्टूबर 18 -- नालंदा के 7 विधानसभा में 23 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कुल 94 प्रत्याशियों ने कराया था नामांकन, 71 बचे पूर्व विधायक की पत्नी समेत कई के नामांकन रद्द फोटो: चुनाव-बिहारशरीफ में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्रतीक्षा करते प्रत्याशी और उनके समर्थक। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले के सभी सात विधानसभा सीटों के लिए 94 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 23 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिये गये। अब कुल 71 प्रत्याशी बचे हैं। हालांकि, नाम वापसी की तिथि अभी बाकी है। इसके बाद ही पता चलेगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में बच गये हैं। हालांकि, देर शाम तक जिला प्रशासन द्वारा सूची जारी नहीं करने से प्रत्याशियों में नाराजगी देखी गयी। स्क्रूटिनी के बाद नामांकन पत्रों में त्रुटि के कारण इन प्रत्याशियों...