बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- जनसुराज से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिले में जनसुराज ने तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा होते ही पार्टी में बगावत सुर तेज हो गए हैँ। शुक्रवार को बिहारशरीफ व नालंदा विधानसभा क्षेत्रों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पद व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में टिकट के दावेदार विनोद कुमार, रिशु वर्मा व प्रियदर्शी अशोक भी शामिल हैँ। इन्होंने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि उनके साथ वादाखिलाफी की गयी है। इस्तीफा देने वालों में पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हैं। कुछ लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...