बिहारशरीफ, जून 9 -- 4 करोड़ से राजगीर के जयप्रकाश उद्यान का होगा कायाकल्प जरासंध के बाद अब जेपी की स्मृतियों से संवरेगा उद्यान जेपी उद्यान के विकास का दूसरा चरण शुरू, बच्चों के लिए बनेगा एडवेंचर पार्क 'संपूर्ण क्रांति' म्यूरल और नया कला दीर्घा बनेगा आकर्षण राजगीर आने वाले पर्यटकों को मिलेगी नई सौगात एक ही परिसर में इतिहास और क्रांति का संगम देख सैलानी होंगे रोमांचित फोटो: जेपी उद्यान: राजगीर के ऐतिहासिक जयप्रकाश उद्यान का मुख्य द्वार। बिहारशरीफ/राजगीर, हिंदुस्तान टीम। सम्राट जरासंध की भव्य प्रतिमा की स्थापना के बाद अब राजगीर का ऐतिहासिक जयप्रकाश उद्यान लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों और स्मृतियों को समर्पित होगा। लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से उद्यान के दूसरे चरण का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसका मुख्य आकर्षण 'संपूर्ण क्रांति' क...