बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- हिलसा के 1.38 लाख एएसडी वोटरों के नाम किये गये सार्वजनिक प्रखंड कार्यालयों में सूचना की गयी सार्वजनिक बीएलओ के पास साक्ष्य के साथ कर सकते हैं दावा-आपत्ति फोटो : 18सीकेहिलसा01 : हिलसा प्रखंड मुख्यालय में चिपकायी गयी एएसडी सूची के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य बालेश्वर पासवान को बताते बीडीओ अमर कुमार। बिहारशरीफ/हिलसा, निज संवाददाता। मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश पर चुनाव आयोग के निर्देश पर सोमवार को अनुपस्थित, स्थानान्तरित एवं मृत (एएसडी) निर्वाचकों का नाम सार्वजनिक कर दिया गया। चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता गहन पुनरीक्षण का काम तेजी से हुआ। कुल नामित मतदाताओं में से एक लाख 38 हजार 505 मतदाताओं का नाम कट चुक...