बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- हवनपुरा स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी विदाई फोटो : हवनपुरा स्कूल : रहुई प्रखंड के हवनपुरा हाईस्कूल में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक को विदाई देते प्रभारी प्राचार्य मिथिलेश कुमार व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड के हवनपुरा स्कूल के प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार जून में सेवानिवृत्त हो गए। स्कूल प्रशासन ने सोमवार को सेवानिवृत्त प्राचार्य को अंगवस्त्र देकर विदाई दी। साथी शिक्षकों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की। प्रभारी प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने कहा कि वे कुशल शिक्षक के साथ कुशल प्रशासक भी थे। मौके पर एमडीएम प्रभारी मुकेश कुमार, स्थानीय मुखिया राजन यादव, सरपंच हरेन्द्र यादव, अम्बा स्कूल के प्राचार्य रंजीत कुमार शिक्षक रामानंद कुमार, प्रमोद कुमार, पल्लवी कुमारी, अभिनव कुमार, प्रफुल्ल कुमार पंकज, सरिता कुमारी, राह...