बिहारशरीफ, मई 16 -- हर पंचायत तक सरकारी बस सेवा चलाने की उठी मांग महिलाओं ने कहा-सफर हो आसान, गांव बने सशक्त हिलसा के नदहा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम में खुलकर बोलीं महिलाएं फोटो: हिलसा बस : हिलसा के नदहा गांव में महिला संवाद के दौरान सरकार से अपनी मांगें साझा करतीं ग्रामीण महिलाएं। हिलसा, हिंदुस्तान टीम। महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 'महिला संवाद' कार्यक्रम में महिलाओं ने बुनियादी सुविधाओं की पुरजोर मांग की। खास तौर पर हर ग्राम और पंचायत में सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग ने जोर पकड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांवों तक बस सेवा पहुंचेगी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, कामकाज और बाजार जैसी बुनियादी जरूरतें आसान हो जाएंगी। हिलसा प्रखंड के नदहा और इंदौत पंचायतों में गुरुवार को महिला संवाद का आयोजन हुआ। इसमें स...