बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- हर्ष फायरिंग: पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस किया बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शादी के जश्न में अवैध पिस्तौल से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना नशे में धुत युवक के लिए महंगा पड़ गया। मामला सदर थाना क्षेत्र के बरूई गांव का है। फायरिंग की सूचना पर सदर थाने की पुलिस पहुंची । पुलिस को देखकर फायरिंग कर रहा युवक पिस्तौल व कारतूस फेंककर भाग निकला। मामले में गांव के ही रविश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...