बिहारशरीफ, मई 4 -- सीता नवमी कल, मनायी जाएगी जानकी जयंती जानिए तिथि, महत्व और पूजन विधि पावापुरी, निज संवाददाता। इस वर्ष सीता नवमी यानी जानकी जयंती छह मई मंगलवार को मनाई जाएगी। यह पावन तिथि माता सीता के जन्मोत्सव के रूप में हर साल बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन मिथिला के राजा जनक को हल चलाते समय धरती से माता सीता मिली थीं। इसलिए इस दिन को 'भूमिपुत्री' या 'धरती की बेटी' सीता का जन्मदिन भी कहा जाता है। आचार्य पप्पू पांडेय कहते हैं कि माता सीता को भारतीय संस्कृति में आदर्श पत्नी, आदर्श बहू और नारी शक्ति का प्रतीक माना जाता है। वे भगवान श्रीराम की अर्धांगिनी थीं और रामायण के अनुसार उनका जीवन त्याग, सहनशीलता और धर्म के प्रति समर्पण का उदाहरण है। इस दिन माता सीता के जीवन और आदर्शों को य...