बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- सिलाव, निज सम्वाददाता। थाना क्षेत्र के मितमा गांव में सोमवार को छत तोड़ने के दौरान मजदूर की दब कर मौत हो गयी। उसकी मौत की खबर से पूरा गांव गमगीन हो गया। मितमा गांव में यह हादसा उस समय हुआ, जब महादलित टोला निवासी 44 वर्षीय महेश्वर मांझी गांव के ही सुनील सिंह के पुराने मकान की छत तोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक मजदूर पर ही छत गिर गयी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया। इस हादसे में चार अन्य जख्मी हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...